भारत सरकार के बैंक डाक विभाग संचार मंत्रालय के अंतर्गत एक सितम्बर 2018 से मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के सभी शहरी और ग्रामीण अंचलो के 8 हजार 276 डाकघरों मे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का प्रारंभ किये गये है जिनका उद्देश्य बैंकिंग सुविधाओं से वंचित अंचलों के जनसामान्य को बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करते हुये उन्हे वित्तीय रूप से साक्षरता प्रदान कर वित्तीय समावेशन को बढावा देना है। इस संदर्भ में मध्यप्रदेश डाक परिमंडल द्वारा 27 फरवरी से जनसामान्य के खाते खोलने के महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी डाकघरों, शैक्षणिक संस्थानों/प्रतिष्ठानों में विशेष कैंप लगाकर और घर-घर जाकर खाते खोले जायेंगे।
अधीक्षक डाकघर छिन्दवाड़ा संभाग ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अंतर्गत बचत खाते, चालू खाते, धन प्रेषण, धन अंतरण, बिल और जन उपयोगी भुगतान, केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन एवं अन्य सभी प्रत्यक्ष लाभांतरण हितग्राही योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सभी बैंकिंग सुविधाएँ विविध माध्यमों से जैसे डाकघर काउंटर, माइक्रो एटीएम, मोबाइल बैंकिंग ऐप एवं एस.एम.एस./आई.व्ही.आर. द्वारा घर बैठे प्राप्त की जा सकती है। साथ ही एक सितम्बर 2019 से आधार सक्षम भुगतान सेवा के अंतर्गत डाकघर काउंटर एवं पोस्टमेन/ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से माइक्रो एटीएम दवारा ग्राहकों को घर बैठे उनके किसी भी बैंक के सीबीएस बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपए तक की निकासी की बैंकिंग सेवा प्रदाय की जा रही है । उन्होंने बताया कि पूरे भारत में अभी तक इस वित्तीय वर्ष मे लगभग एक करोड़ तीस लाख खाते और परिमंडल द्वारा 12 लाख से अधिक बचत खाते खोले जा चुके हैं तथा एक लाख 25 हजार से अधिक ग्राहकों को घर बैठे 16 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है ।