उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार की अध्यक्षता एवं लीड बैंक मैनेजर श्री एन.ए.रावल की उपस्थिति में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें कार्यालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में डॉ.पक्षवार ने कृत्रित गर्भाधान कार्यक्रम व लक्ष्य, 1962 पशुधन संजीवनी, पशु उपचार, बधियाकरण, टीकाकरण के साथ अनेक विभागीय योजनायें जैसे एम.आई.एस., इनाफ, गौ-शाला निर्माण आदि के साथ विभिन्न इंद्राज कार्य जैसे एन.ए.डी.सी.पी., इनाफ, एम.आई.एस. आदि की ऑनलाइन इंट्री समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये ।
उक्त बैठक में जिले के समस्त विकासखंडों में पदस्थ पशु चिकित्सों द्वारा विभागीय योजनाओं जैसे आचार्य विद्यासागर योजना, बकरी इकाई योजना, नाबार्ड संचालित अनुदान योजना आदि में आ रही परेशानियों का निराकरण करने पर चर्चा की गई । इस दौरान डॉ.उमेश निरापुरे, डॉ.अभिषेक शुक्ला, डॉ.एम.के.मौर्य व डॉ.एस.आर.सूर्यवंशी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।
पशु चिकित्सा सेवायें की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न