होलिका पर्व के दौरान ग्राम उमरहर की गौ-शाला में गोबर  से निर्मित उत्पाद स्व-सहायता समूह से प्राप्त करने की सलाह


जिले के छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम उमरहर की श्रीकृष्ण गौ-शाला को श्री सत्य सांई स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस गौ-शाला में वर्तमान में लगभग 3 क्विंटल गोबर की लकड़ी, लगभग 4 क्विंटल गोबर के उपले और लगभग 15 गोबर के गमले निर्मित किये जा चुके है। साथ ही गौ-मूत्र एकत्रीकरण और जैविक कीटनाशक का निर्माण भी किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति होलिका पर्व के दौरान इस गौ-शाला में निर्मित उत्पाद निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर स्व-सहायता समूह से प्राप्त कर सकते हैं। 
 उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एस.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना के अंतर्गत छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम उमरहर की श्रीकृष्ण गौ-शाला का गत 20 फरवरी को लोकार्पण किया जा चुका है। इस गौ-शाला में निराश्रित गौ-वंश को आश्रय प्रदाय किया जा रहा है तथा गौ-शाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये विविध क्रियाकलाप किये जा रहे हैं।