पूर्व सैनिकों का मासिक सम्मेलन 9 मार्च को 

 


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल जया जेवियर (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में आगामी 9 मार्च को दोपहर एक बजे से सैनिक विश्राम भवन के सभाकक्ष में पूर्व सैनिकों के मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं और आश्रितों को शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी जायेगी। जिले के पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवायें और आश्रित इस सम्मेलन में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।