शिकायत सही पाये जाने पर विनियमित कर्मचारी भृत्य श्री भारती की सेवा समाप्त

 


सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकड़े द्वारा जिले के हर्रई विकासखंड के विकासखंड स्रोत समन्वयक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी के संयुक्त दल के जांच प्रतिवेदन में शिकायत सही पाये जाने पर आदिवासी बालक आश्रम परतापुर के विनियमित कर्मचारी भृत्य श्री सुखलाल भारती की सेवा समाप्त कर दी गई है। यह कार्यवाही भृत्य श्री सुखलाल भारती द्वारा छात्रों के साथ मारपीट करने, उन्हें डरायें धमकाये जाने और अपने कर्तव्य के प्रति जानबूझकर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर की गई है ।